हल्द्वानी-लॉकडाउन पर मकान मालिक ने किराये का दबाव बनाया तो होगी जेल, इन नंबरों पर करें कॉल

देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है। लेकिन कई जगह मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों से मकान खाली कराने की खबरें है। ऐसे में नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने बड़ा कदम उठाया है। लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीब मजदूर और दिहाड़ी करने वालों पर पड़ी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा
 | 
हल्द्वानी-लॉकडाउन पर मकान मालिक ने किराये का दबाव बनाया तो होगी जेल, इन नंबरों पर करें कॉल

देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है। लेकिन कई जगह मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों से मकान खाली कराने की खबरें है। ऐसे में नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने बड़ा कदम उठाया है। लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीब मजदूर और दिहाड़ी करने वालों पर पड़ी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मिस्त्री, दिहाड़ी मजदूर या फड़ लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले जो लोग किराये पर रहते हैं, उनसे लॉकडाउन अवधि में कोई मकान मालिक किराए के लिए दबाव नहीं डालेगा। यदि कहीं कोई मकान मालिक किसी मजदूर को मकान किराए के लिए परेशान करता है तो पीडि़त टोल फ्री नंबरों पर अपनी शिकायत कर सकते हैं।

हल्द्वानी-लॉकडाउन पर मकान मालिक ने किराये का दबाव बनाया तो होगी जेल, इन नंबरों पर करें कॉल

अगर लॉकडाउन अवधि में मकान किराया मांगा या फिर खाली करने को दबाव बनाया तो ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पीजी में रह रहे छात्र-छात्राओं को भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी पीजी संचालक की होती है। साथ ही किराये के लिए भी किसी तरह का दबाव नहीं बनाएंगे। यदि पीजी संचालक ने छात्र छात्राओं को परेशान किया तो विद्यार्थी टोल फ्री नंबरों 1077 एवं 05942-231179 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।