लखनऊ - कावड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सभी अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश
 

 | 

लखनऊ - (दिव्या छाबड़ा) - सावन महीने में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा और त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और सीएमओ/सीएमएस को जरूरी तैयारियां तीन दिन के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया है।

 

इस आदेश के तहत सभी अस्पतालों में दवाएं, डॉक्टरों की तैनाती और जरूरी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी सेवाएं दुरुस्त की जाएंगी। खासतौर पर कावड़ यात्रा मार्ग पर एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी दुर्घटना या तबीयत खराब होने की स्थिति में तुरंत इलाज मिल सके।

 

सरकार का कहना है कि ये तैयारियां कावड़ यात्रियों की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने के लिए की जा रही हैं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को समय पर इलाज मिल सके। प्रमुख अस्पताल जैसे एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान और सफाई मेडिकल यूनिवर्सिटी को भी सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर निगरानी रखेंगे।

WhatsApp Group Join Now