COVID-19: प्रदेश में शुरू होंगी 14 लैबोरेट्री, एक दिन में होंगी दो हजार जांचे
कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमितों (Infected) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसीलिए कोरोना के संक्रमित तो की जांच (Test) के लिए प्रदेश (State) में 14 लैबोरेट्री (Laboratory) शुरू होने जा रही हैं। इससे कोरोना के मरीजों की प्रतिदिन दो हजार जांचें होने लगेंगी। एक हफ्ते के अंदर पांच अन्य चिकित्सा संस्थानों (Medical
| Apr 11, 2020, 14:30 IST
कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमितों (Infected) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसीलिए कोरोना के संक्रमित तो की जांच (Test) के लिए प्रदेश (State) में 14 लैबोरेट्री (Laboratory) शुरू होने जा रही हैं। इससे कोरोना के मरीजों की प्रतिदिन दो हजार जांचें होने लगेंगी।
एक हफ्ते के अंदर पांच अन्य चिकित्सा संस्थानों (Medical Institutes) में कोरोना की जांच होना शुरू हो जाएंगे। इसमें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज, आगरा मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज नोएडा, राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ और आईवीआरआई संस्थान बरेली में जांचे होने लगेंगी।
यहाँ भी पढ़े –
Meerut : हॉटस्पॉट सील करने गई पुलिस पर पथराव, दरोगा घायल
WhatsApp
Group
Join Now
