Meerut : हॉटस्पॉट सील करने गई पुलिस पर पथराव, दरोगा घायल

मेरठ। कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वायरस की चेन तोड़ने को पुलिस-प्रशासन (Police-Administration) लगातार लगा है लेकिन कुछ लोग (People) अब भी इन प्रयासों (Efforts) को झटका दे रहे हैं। मेरठ में जली कोठी इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। शनिवार सुबह पुलिस इस इलाके को सील करने पहुंची तो
 | 
Meerut : हॉटस्पॉट सील करने गई पुलिस पर पथराव, दरोगा घायल

मेरठ। कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। वायरस की चेन तोड़ने को पुलिस-प्रशासन (Police-Administration) लगातार लगा है लेकिन कुछ लोग (People) अब भी इन प्रयासों (Efforts) को झटका दे रहे हैं। मेरठ में जली कोठी इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। शनिवार सुबह पुलिस इस इलाके को सील करने पहुंची तो लोग आक्रामक (Aggressive) हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें एक दरोगा (Inspector) घायल हो गया, जबकि सिटी मजिस्ट्रेट को ईंट लगी। थोड़ी देर में वहां भारी संख्या में फोर्स पहुंचने के बाद उपद्रवियों को खदेड़ा जा सका।

Meerut : हॉटस्पॉट सील करने गई पुलिस पर पथराव, दरोगा घायलमेरठ (Meerut) के देहली गेट थाना क्षेत्र में जली कोठी स्थित है। यहां दरी वाली मस्जिद में महाराष्ट्र के तीन जमातियों के रुकने की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना का सैंपल भेजा था। शुक्रवार को तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
इसके बाद इस इलाके को हॉटस्पॉट (Hotspot) घोषित कर इसे सील करने की कवायद शुरू हो गई। सुबह इसीलिए पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची थी। पुलिस को बल्लियां और बैरियर लेकर आते देख कुछ लोग भड़क गए और नारेबाजी करते हुए पथराव (Stones) शुरू कर दिया।
कोतवाली सीओ दिनेश शुक्ला सहित कई थानों का पुलिस फोर्स को वहां भेजा गया। जिसके बाद मौके पर शांति व्यवस्था बन पाई। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि हंगामा करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी।

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: पति साईकिल से लेकर चल दिया अस्‍पताल, महिला ने रास्‍ते में ही दिया बच्‍ची को जन्‍म