बरेली - रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कृषि और बायोइन्फॉर्मेटिक्स कोर्सेस में प्रवेश शुरू, जानिए कितनी हैं सीटें और फीस 
 

 | 

बरेली - (दिव्या छाबड़ा)  = रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कृषि और जीवन विज्ञान से जुड़े कोर्सेस में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने इस बार बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर और एक नया कोर्स एमएससी बायोइन्फॉर्मेटिक्स शुरू किया है। सभी कोर्सों में प्रवेश पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होगा। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर (4 वर्षीय डिग्री कोर्स) - 
कुल सीटें: 120
योग्यता: इंटरमीडिएट (कृषि / PCM / PCB / PCMB)
वार्षिक फीस: ₹40,000
यह कोर्स कृषि विज्ञान में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त करियर विकल्प प्रदान करता है।

एमएससी एग्रीकल्चर कोर्सेस - 
प्रमुख विषय: एग्रोनॉमी, जेनेटिक्स, हॉर्टिकल्चर आदि
कुल सीटें: 30
वार्षिक फीस: ₹50,000
इस स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को उन्नत कृषि तकनीक और अनुसंधान आधारित ज्ञान प्रदान किया जाएगा।

नया कोर्स: एमएससी बायोइन्फॉर्मेटिक्स
सीटें: 30
योग्यता: किसी भी विषय में बीएससी या बीटेक
वार्षिक फीस: ₹45,000

इस नव आरंभ कोर्स को कंप्यूटर साइंस एवं बायोइन्फॉर्मेटिक्स विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया है। यह कोर्स उन छात्रों के लिए है जो बायोलॉजी और डेटा साइंस के मिश्रण वाले क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं।

जल्द करें आवेदन – मेरिट के आधार पर मिलेगा दाखिला - 
मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कोर्सेस में सीटें सीमित हैं और दाखिला केवल मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा। अतः छात्र जल्द से जल्द ऑनलाइन पंजीकरण करें। आवेदन के लिए वेबसाइट- : http://http://www.mjpru.ac.in

WhatsApp Group Join Now