बरेली - लूट के बाद मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दरोगा भी हुआ ज़ख्मी

 | 

बरेली - (दिव्या छाबड़ा) - सुभाष नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूटपाट कर भाग रहे तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश अयान के पैर में गोली लगी, जबकि मुठभेड़ के दौरान सुभाष नगर थाने के दरोगा राहुल शर्मा भी घायल हो गए।

घटना 13 जून की है, जब सीबीगंज की रहने वाली हरप्यारी नामक महिला ऑटो से बरेली से घर लौट रही थीं। रामपुर रोड स्थित भूसे की टाल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनका पर्स लूट लिया और फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने झटका मारकर पर्स छीन लिया। पीड़िता ने बताया कि बदमाशों की बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी।

घटना की रिपोर्ट सीबीगंज थाने में दर्ज हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि यही गिरोह 9 जून को करगैना बाजार में एक महिला से कुंडल लूटने में भी शामिल था। पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि तीनों आरोपी मदर पब्लिक स्कूल के पास यूकेलिप्टस के बाग में छुपे हुए हैं। पुलिस टीम के पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में अयान घायल हो गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। बाकी दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में बदमाशों की पहचान अयान (निवासी जगतपुर, बारादरी), इमरान और अबरेज (दोनों चनहेटा, कैंट) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, कारतूस, लूटे गए जेवरात और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है। अयान पर 6 मुकदमे, जबकि इमरान और अबरेज पर 3-3 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। घायल दरोगा और बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

WhatsApp Group Join Now