बरेली - प्री- मानसून की बारिश ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, सड़कें और रेलवे ट्रैक जलमग्न, बिजली गिरने से प्रदेश में हुई इतनी मौतें 

 | 

बरेली - 17 जून (कार्तिक पाठक) - प्री-मानसून ने सोमवार को बरेली में ज़बरदस्त दस्तक दी। दोपहर बाद से हुई मूसलाधार बारिश ने महज 3 घंटे 30 मिनट में 149.4 मिमी पानी बरसाकर पिछले 12 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले 2013 में 193.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन यह पहली बार है जब जून महीने में इतनी तेज़ बारिश एक ही दिन में रिकॉर्ड हुई हो। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से ये भारी बारिश हुई है। अगले दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

बारिश बनी आफत - 
तेज बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न हो गईं। रेलवे ट्रैक से लेकर पुराने शहर के बाजार, मोहल्ले और कॉलोनियां पानी में डूब गईं। कई जगह जलभराव से ट्रैफिक ठप रहा और स्कूली बच्चों व ऑफिस जाने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है अधिकतम तापमान 32.3 °C और न्यूनतम 22.9°C जो अधिकतम से चार डिग्री कम है। 


बिजली गिरने से नुकसान, यूपी में 25 मौतें - 
बारिश के दौरान तेज़ बिजली की कड़क और बादलों की गड़गड़ाहट ने लोगों को डरा दिया। कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। उत्तर प्रदेश के अलग - अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की मौत की खबर है, जिससे लोगों में दहशत है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub