बरेली - यहां 54 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, दोबारा पोस्टमॉर्टम में भी मौत की वजह नहीं साफ 

 | 

बरेली - (दिव्या छाबड़ा) इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कंजादासपुर गांव में एक युवक की रहस्यमयी मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। 22 मई को खेत की ओर निकले साबिर खान उर्फ छोटे का शव 54 दिन बाद कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया गया, लेकिन इस बार भी मौत की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी। परिजनों का आरोप है कि साबिर की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है। 

मौत के समय पड़ोसी ने बताया था कि साबिर ने जहर खा लिया था, और खुद ही उन्हें अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी कारण स्पष्ट नहीं हुआ, और परिवार ने उन्हें दफना दिया। हालांकि कुछ समय बाद परिजनों को एक कॉल रिकॉर्डिंग मिली, जिसमें साबिर के ममेरे भाई समेत कुछ महिलाओं की बातचीत दर्ज थी। इसके बाद शक गहराया कि किसी प्रेम संबंध के चलते उसकी हत्या की गई हो। परिवार ने भोजीपुरा थाने में हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई। 

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम से अनुमति लेकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया। लेकिन शव के 54 दिन तक दफन रहने से दूसरी रिपोर्ट में भी कुछ ठोस सुराग नहीं मिला। अब सिर की हड्डी को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिससे उम्मीद है कि कुछ सच्चाई सामने आ सके। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और कॉल रिकॉर्डिंग को भी साक्ष्य के रूप में देखा जा रहा है। गांव में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है।

WhatsApp Group Join Now