बरेली - मोहर्रम जुलूस के दौरान बिजली सप्लाई होगी बंद, सुरक्षा को लेकर बरेली प्रशासन हुआ सतर्क

बरेली - (दिव्या छाबड़ा) मोहर्रम के जुलूस को लेकर बरेली प्रशासन और बिजली विभाग पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी जुलूस में ऊंचे ताजिए, अलम और तख्त निकाले जाएंगे, जो कई बार सड़क पर लटके बिजली के तारों के संपर्क में आ जाते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की विद्युत दुर्घटना को रोकने के लिए इस बार विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं।

जुलूस के दौरान बिजली आपूर्ति रहेगी बंद -
प्रशासन ने तय किया है कि मोहर्रम के दौरान जिन मार्गों से जुलूस गुजरना है, वहां बिजली आपूर्ति एहतियातन बंद की जाएगी। बिजली विभाग ने इस योजना को अंजाम देने के लिए विस्तृत प्लान तैयार कर लिया है। संवेदनशील रूटों पर अभियंताओं की ड्यूटी लगाई गई है जो दस दिन तक लगातार निगरानी करेंगे। साथ ही इन अभियंताओं के मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके।

ऊंचाई की जांच होगी, रूट तय होंगे -
जुलूस में शामिल होने वाले ताजिए, अलम और तख्त की ऊंचाई का विशेष सर्वे कराया जा रहा है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दो दिन के भीतर इसकी रिपोर्ट दें ताकि तय हो सके कि किन रूट्स पर बिजली की लाइनें खतरे में हैं और कहां बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद करनी होगी।
गीले डंडे से न करें तार हटाने की कोशिश -
अक्सर देखा गया है कि बिजली के तारों को ऊपर उठाने के लिए लकड़ी के डंडों का इस्तेमाल किया जाता है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि गीले डंडे बिल्कुल न इस्तेमाल करें क्योंकि यह करंट प्रवाहित कर सकते हैं और बड़ा हादसा हो सकता है। यदि तार हटाने की जरूरत हो तो सिर्फ सूखे और सुरक्षित डंडों का ही उपयोग किया जाए।
प्रशासन की अपील -
प्रशासन और बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान सतर्कता बरतें, निर्धारित मार्गों का पालन करें और किसी भी तरह की समस्या होने पर नियुक्त अभियंताओं से संपर्क करें।