उत्तर प्रदेश - आगरा की आशी जैन ने सीए फाइनल परीक्षा में देश में हासिल की 22वीं रैंक, परिवार में उत्साह 

 | 
उत्तर प्रदेश - आगरा की आशी जैन ने सीए फाइनल परीक्षा में देश में हासिल की 22वीं रैंक, परिवार में उत्साह

उत्तर प्रदेश - (दिव्या छाबड़ा) - आगरा के गोल्ड विजय नगर कॉलोनी निवासी आशी जैन ने अपनी मेहनत और लगन से चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाइनल परीक्षा में देशभर में 22 में रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन कर दिया है। आशी ने इंटरव्यू का चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया द्वारा रविवार को घोषित परिणाम में 800 में से 458 अंग प्राप्त किया। सराफा कारोबारी की बेटी ने 800 में से 458 अंक हासिल कर हासिल किया नया मुकाम, सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। 


आशी के पिता सुधीर जैन सर्राफा  व्यापारी है और उनकी हमेशा से इच्छा थी कि उनकी बेटी CA बने। आशी ने आगरा के सेंट पॉल'एस चर्च कॉलेज से स्कूली परीक्षा पूरी की और 2020 में 12वीं के साथ ही फाउंडेशन की परीक्षा दी थी। 


अपनी सफलता के बारे में आशी ने बताया कि उन्होंने परीक्षा से पहले 5 महीने की छुट्टियों में प्रतिदिन 7 घंटे पढ़ाई की और इसी दौरान उन्हें अपने माता-पिता और शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला। आशी का कहना है कि उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि उन्हें ऑल इंडिया रैंक मिलेगी लेकिन उनकी मेहनत और परिवार का सहयोग रंग लाया। 

WhatsApp Group Join Now