नोएडा - पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, 30 दमकल गाड़ियों ने संभाला मोर्चा, भारी नुकसान 
 

 | 

नोएडा - (दिव्या छाबड़ा) - सेक्टर-2 स्थित एक पेंट और केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में रखे पेंट और केमिकल के डिब्बे तेज धमाकों के साथ फटने लगे, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आग की लपटें और धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा गया। आसपास की फैक्ट्रियों को भी खतरा पैदा हो गया था, लेकिन समय पर की गई दमकल कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

तीन घंटे तक चला राहत और बचाव कार्य - 
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए नोएडा और आसपास के जिलों से कुल 30 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग लगने के समय फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। इस कारण किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

 
हालांकि आग से फैक्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। फैक्ट्री में रखे केमिकल और अन्य ज्वलनशील सामग्री जलकर खाक हो गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने क्षेत्र के अन्य उद्योगों को भी अलर्ट किया है और ऐसे कारखानों में सुरक्षा मानकों की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Group Join Now