उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा का 80.13 प्रतिशत रहा परीक्षाफल, उत्तरकाशी की सताक्षी ने किया टॉप

Uttarakhand Board 12 result, उत्तराखंड बोर्ड के इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये जा चुके है। उत्तराखंड 12वीं बोर्ड में उत्तरकाशी के एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौर की सताक्षी तिवरी ने 500 में 490 अंक हासिल कर 98 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है, जबकि इसी स्कूल के शक्षम ने 500 में से 489
 | 
उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा का 80.13 प्रतिशत रहा परीक्षाफल, उत्तरकाशी की सताक्षी ने किया टॉप

Uttarakhand Board 12 result, उत्तराखंड बोर्ड के इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आज घोषित किये जा चुके है। उत्तराखंड 12वीं बोर्ड में उत्तरकाशी के एसवीएमआईसीएस चिन्यालीसौर की सताक्षी तिवरी ने 500 में 490 अंक हासिल कर 98 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है, जबकि इसी स्कूल के शक्षम ने 500 में से 489 नबंर प्राप्त कर 97.80 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान पाया। वही पिथौरागढ़ के केएन उप्रेती राजकीय स्कूल के हरीश सिंह बोहरा ने 96.80 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वेबसाइट UBSE, ubse.uk.gov.in. पर रिजल्‍ट उपलब्ध है। यह रिजल्‍ट  examresults.net  और indiaresults.com समेत थर्ड पार्टी की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है।

यह भी पढ़े…हल्द्वानी- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, देहरादून की अनंता बनी 10वीं में प्रदेश टॉपर

80.13 प्रतिशत रहा इण्टरमीडिएट परीक्षाफल

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड के इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल इस वर्ष 80.13 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण 76.29 प्रतिशत तथा बालिकाओं  का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.79 रहा। वर्ष 2019 में 122618 परीक्षार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 98262 रही। इस वर्ष 2018 वर्ष की अपेक्षा परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण संख्या में 1.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Weakness/sickness treatment in Homeopathy,