हल्द्वानी- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, देहरादून की अनंता बनी 10वीं में प्रदेश टॉपर

हल्द्वानी-हाईस्कूल में देहरादून की अनंता ने प्रदेश किया। देहरादून के अर्चित बर्थवाल ने भी प्रदेश टॉप किया। आज उत्तराखंड बोर्ड ने अपना रिजज्ट घोषित कर दिया। 10 वीं में 76.43 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वेबसाइट UBSE, ubse.uk.gov.in. (uttarakhand 10th board result 2019)पर रिजल्ट उपलब्ध है। यह रिजल्ट examresults.net और indiaresults.com समेत थर्ड पार्टी की वेबसाइटों पर
 | 
हल्द्वानी- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, देहरादून की अनंता बनी 10वीं में प्रदेश टॉपर

हल्द्वानी-हाईस्कूल में देहरादून की अनंता ने प्रदेश किया। देहरादून के अर्चित बर्थवाल ने भी प्रदेश टॉप किया। आज उत्तराखंड बोर्ड ने अपना रिजज्ट घोषित कर दिया। 10 वीं में 76.43 प्रतिशत रिजल्ट रहा। वेबसाइट UBSE, ubse.uk.gov.in. (uttarakhand 10th board result 2019)पर रिजल्‍ट उपलब्ध है। यह रिजल्‍ट examresults.net और indiaresults.com समेत थर्ड पार्टी की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़े… उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा का 80.13 प्रतिशत रहा परीक्षाफल, उत्तरकाशी की सताक्षी ने किया टॉप

हल्द्वानी- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, देहरादून की अनंता बनी 10वीं में प्रदेश टॉपर

एसवीएमआईसी नथुआवाला देहरादून की छात्रा अनंता सकलानी ने 500 में से 495 अंक के साथ 99 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश टॉप रही जबकि एसवीएमआईसी ऋषिकेश देहरादून के छात्र अर्पित बर्थवाल ने 493 अंक के साथ 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधम सिंह नगर की छात्रा सुरभी गहतोड़ी ने 492 अंक के साथ 98.40 प्रतिशत के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।