हल्द्वानी- लेह लद्दाख में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, इतनी कम उम्र में हुआ था सेना में भर्ती

उत्तराखंड के एक और लाल के शहीद होने की खबर ने हर किसी को मायूस कर दिया है। जानकारी मुताबिक किच्छा के गोरीकलां गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान 24 वर्षीय करण उर्फ देव बहादुर सीमा पर अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। देव 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।
 | 
हल्द्वानी- लेह लद्दाख में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, इतनी कम उम्र में हुआ था सेना में भर्ती

उत्तराखंड के एक और लाल के शहीद होने की खबर ने हर किसी को मायूस कर दिया है। जानकारी मुताबिक किच्छा के गोरीकलां गांव के रहने वाले भारतीय सेना के जवान 24 वर्षीय करण उर्फ देव बहादुर सीमा पर अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। देव 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उस दौरान मात्र 20 साल के थे। शहीद जवान का बड़ा भाई किशन बहादुर भी सेना में है।

यह भी पढ़े… रूद्रपुर- उत्तराखंड के इस जिले में टिड्डी दल ने बड़ाई किसानों के दिक्कत, प्रशासन ऐसे कर रहा बचाव

हल्द्वानी- लेह लद्दाख में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, इतनी कम उम्र में हुआ था सेना में भर्ती

यह भी पढ़े… हरिद्वार- देवभूमी के मंदिरों में मंडरा रहा आर्थिक तंगी का खतरा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सरकार से की ये मांग

देर शाम मिली थी घायल होने की खबर

बताया जा रहा है कि लेह लद्दाख सीमा पर तैनात देव के घायल होने की खबर शनिवार शाम उनके पिता शेर बहादुर को मिली। बेटे के घायल होने की खबर से परिजन उभरे ही थे, कि सुबह-सुबह उनके शहीद होने खबर उनको मिली। इधर कस्बे के जवान की शहादच की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वही जवान बेटे के अचानक चले जाने से परिजनों का भी बुरा हाल है।