हरिद्वार- देवभूमी के मंदिरों में मंडरा रहा आर्थिक तंगी का खतरा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सरकार से की ये मांग

हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने उत्तराखंड सरकार से राज्य में चारधाम यात्रा सहित अन्य तीर्थ यात्राओं के लिए बाहरी राज्यों के यात्रियों सहित सभी के प्रवेश की अनुमति देने मांग की है। उन्होंने रविवार सुबह हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़ा से जारी अपने वीडियो बयान में सरकार से
 | 
हरिद्वार- देवभूमी के मंदिरों में मंडरा रहा आर्थिक तंगी का खतरा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सरकार से की ये मांग

हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने उत्तराखंड सरकार से राज्य में चारधाम यात्रा सहित अन्य तीर्थ यात्राओं के लिए बाहरी राज्यों के यात्रियों सहित सभी के प्रवेश की अनुमति देने मांग की है। उन्होंने रविवार सुबह हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़ा से जारी अपने वीडियो बयान में सरकार से यह मांग की है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ सरकार राज्य के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, बाजारों आदि के खोले जाने की व्यवस्था कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बाहरी यात्रियों खासकर तीर्थ यात्रियों के राज्य में प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है।

यह भी पढ़े… हल्द्वानी- लेह लद्दाख में शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, इतनी कम उम्र में हुआ था सेना में भर्ती

हरिद्वार- देवभूमी के मंदिरों में मंडरा रहा आर्थिक तंगी का खतरा, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सरकार से की ये मांग

यह भी पढ़े… रूद्रपुर- उत्तराखंड के इस जिले में टिड्डी दल ने बड़ाई किसानों के दिक्कत, प्रशासन ऐसे कर रहा बचाव

मंदिरों की आर्थिक सहायता के लिए सरकार उठायें ठोस कदम

वीडियों में उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि इससे मठ-मंदिरों और आश्रमों की आर्थिकी की पर विपरीत असर पड़ा है। तीर्थयात्रियों की दान-दक्षिणा पर निर्भर मंदिरों के सामान्य खर्च निकलना तक मुश्किल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस दिशा में गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए और मंदिरों की आर्थिक सहायता करनी चाहिए। सरकार से उन्होंने मांग की है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी यात्रियों की आमद-रफत शुरू कर देनी चाहिए।