देहरादून-99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश टॉपर बनी शिक्षक दंपति की बेटी, जानिये कैसी की परीक्षा की तैयारी

देहरादून-आज उत्तराखंड बोर्ड ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया हैं। हाईस्कूल में एमबी एमआइसी नथुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉप किया है। एसबी एमआईसी ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एसबीएम इंटर कॉलेज सितारगंज की सुरभि गहतोड़ी ने 98.4
 | 
देहरादून-99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश टॉपर बनी शिक्षक दंपति की बेटी, जानिये कैसी की परीक्षा की तैयारी

देहरादून-आज उत्तराखंड बोर्ड ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया हैं। हाईस्कूल में एमबी एमआइसी नथुवावाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड टॉप किया है। एसबी एमआईसी ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एसबीएम इंटर कॉलेज सितारगंज की सुरभि गहतोड़ी ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 10वीं की प्रदेश टॉपर अनंता एक सामान्य परिवार से है। अनंता के माता-पिता प्रशंात सकलानी और मां सुनीता शुक्ला दोनों सरकार शिक्षक है। अनंता साइंस स्ट्रीम की छात्रा है। उसने बताया कि वह 12वीं के बाद सिविल सर्विसेज करेगी। टॉप आने के विषय में अनंता ने कहा कि पेपर बहुत अच्छे आये उन्हें उम्मीद थी कि वह मेरिट में आयेंगी। लेकिन यह पता नहीं था कि प्रदेश टॉपर वही बनेगी।

देहरादून-99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश टॉपर बनी शिक्षक दंपति की बेटी, जानिये कैसी की परीक्षा की तैयारी

हल्द्वानी- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, देहरादून की अनंता बनी 10वीं में प्रदेश टॉपर

अनंता ने हिंदी में 97, अंग्रेजी और गणित में 100 व विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक प्राप्त किए हैं। अनंता ने बताया कि उसने सालभर अच्छे से पढ़ाई की थी परीक्षा के समय सिर्फ रिवाइज किया। जिसका परिणाम यह रहा कि उसे 99 अंक मिले।