हल्द्वानी - नक़्शे पास करवाने के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, प्राधिकरण यहां कैंप लगाकर मौके पर पास करेगा आवासीय नक्शे

हल्द्वानी - शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब आवासीय भवनों के नक्शे पास कराने के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने एक नई पहल करते हुए कैंप के माध्यम से नक्शा पास करने की सुविधा शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य लोगों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक अनुमति व अनापत्ति प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना है।

प्राधिकरण के सचिव विजय नाथ शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 जुलाई को हल्द्वानी उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र, रामनगर नगर निकाय और नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र के लोग अपने आवासीय भवनों के नक्शे पास करा सकेंगे। सचिव शुक्ल के अनुसार, कैंप में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिससे आवश्यक एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) मौके पर ही जारी की जा सके। नक्शा जांचने और पास करने की समूची प्रक्रिया एक ही स्थान पर पूर्ण की जाएगी, जिससे आम जनता को समय की बचत और सुविधा दोनों मिलेंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल सिर्फ एक दिन के कैंप तक सीमित नहीं रहेगी। भविष्य में भी इसी प्रकार के कैंप नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस सुविधा के शुरू होने से भवन निर्माण से जुड़े लोग, आर्किटेक्ट और आम नागरिक काफी लाभान्वित होंगे। यह प्रयास प्रशासनिक कार्यशैली में पारदर्शिता और गति लाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।