हल्द्वानी - घर से निकली महिला लापता, पति ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस से लगाई खोजने की गुहार 

 | 
हल्द्वानी - घर से निकली महिला लापता, पति ने कोतवाली में दी तहरीर, पुलिस से लगाई खोजने की गुहार 

हल्द्वानी - शहर में एक महिला के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने कोतवाली हल्द्वानी में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी पत्नी 3 दिसंबर की सुबह लगभग 5 बजे घर से निकली, जिसके बाद से वह वापस नहीं लौटी है।

पति के अनुसार, उन्होंने परिजनों और आस-पड़ोस के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं चल पाया। गहरी आशंका जताते हुए उन्होंने पुलिस से तुरंत गुमशुदगी दर्ज कर खोज अभियान शुरू करने की मांग की है। उन्होंने तहरीर के साथ अपनी पत्नी का फोटो भी संलग्न किया है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रार्थना पत्र प्राप्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए सभी संबंधित थानों और चौकियों को सूचना भेज दी गई है। परिवार महिला की सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now