हल्द्वानी - हिसाब-किताब के पैसे लेने गया युवक तो दुकान स्वामी ने खुकरी से कर दिया वार, हाथ में लगे इतने टांके

हल्द्वानी - शहर में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ते ही जा रही हैं, एक युवक जब अपनी फर्म के पैसे लेने दूसरी फर्म के पास जाता है तो उस पर खुकरी से जानलेवा हमला कर दिया गया, थाना मुखानी हल्द्वानी में पीड़ित युवक ने तहरीर देते हुए बताया कि वह कमलुवागांजा रोड, हरिपुर नायक हल्द्वानी में बीएलएम एसोसिएट में कार्यरत है।

जब वह बीते 13 फ़रवरी को सुबह करीब 10:40 बजे अपने बीएलएम एसोसिएट के दुकान मालिक रोहित मित्तल के भाई कर्ण मित्तल के साथ श्री गंगे ट्रेडर्स लामाचौड़ के मालिक नवीन भगत से अपने हिसाब-किताब के 5,82,250/- रू0 लेने उसकी दुकान पर पहुंचा तो नवीन भगत द्वारा सोबन सिंह और करन मित्तल को पहले गालियां दी गयी तथा फिर जान से मारने की नियत से धारदार हथियार (खुकरी) से इस पर और कर्ण मित्तल पर हमला कर दिया गया, जिससे कि सोबन के बाएं हथेली में गहरा घाव हो गया तथा उस पर उपचार के दौरान छः टांके लगाये गये हैं।

आरोप है की नवीन भगत ने सोबन सिंह के पेट पर खुकरी से वार करने का प्रयास किया परन्तु जैसे-तैसे उसने खुकरी के वार से अपने पेट को बचाया तथा इस कारण उक्त चोट प्रार्थी की बाई हथेली पर आयी। शोबन व कर्ण मित्तल जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर वहां से निकल आये तथा सर्वप्रथम सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में अपना मेडिकल करवाने के पश्चात उसने मुखानी थाने में तहरीर दी है. तहरीर में नवीन भगत उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर प्रार्थी के जान माल की रक्षा किये जाने की गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता ने बताया कि मामला लेनदेन का है, पीड़ित ने तहरीर दी है जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।