Weather Update - उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जिला प्रशासन ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश 
 

 | 

Uttarakhand Weather Update - लगातार गर्मी बढ़ने के कारण तापमान 30 से ऊपर पहुंच चुका है और दिन के समय सड़क पर पैदल चलने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई है। इधर मौसम विभाग ने 29, 30 और 31 मार्च को खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। बृहस्पतिवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम 24.5 और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। 


मौसम विभाग देहरादून के अनुसार 29 और 31 मार्च को कुछ इलाकों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं 30 मार्च को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। इधर जिला प्रशासन नैनीताल ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। संवेदनशील स्थानों में टीम और जेसीबी आदि मशीनें तैयार रखने के अलावा संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को अपने मुख्यालय में मौजूद रहने के साथ मोबाइल ऑन रखने के निर्देश दिए हैं। 
 

WhatsApp Group Join Now