Vijay Hazare Trophy - हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी को वनडे टूर्नामेंट में मिली उप कप्तान की जिम्मेदारी, टीम का एलान 
 

 | 

Uttarakhand Vijay Hazare Tournament Team -  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में 16 सदस्य शामिल होंगे। टीम की कमान गेस्ट खिलाड़ी के तौर पर उत्तराखंड टीम से जुड़े जीवनजोत सिंह को दी गई है तो वहीं हल्द्वानी दीक्षांशु नेगी को उप कप्तान नियुक्त (Dikshanshu Negi Vice Captain Uttarakhand Cricket Team) किया गया है।

 
टीम पर गौर करें तो अवनीश सुधा, जीवनजोत सिंह, कुणाल चंदेला, युवराज चौधरी, दीक्षांशु नेगी, आदित्य तारे, स्वप्निल सिंह, अखिल सिंह रावत, हिमांशु बिष्ट, मयंक मिश्रा, अभय नेगी, आकाश मधवाल, रंजन चौधरी, दीपक धपोला, अग्रिम तिवारी और पीयूष सिंह को शामिल किया गया है। उत्तराखंड क्रिकेट टीम 23 नवंबर को हरियाणा के खिलाफ अपने वनडे टूर्नामेंट आगाज करेगी। टीम को कुल सात मुकाबले खेलने हैं और कोशिश रहेगी की जूनियर अंडर 23 टीम की तरह प्रदर्शन करें जिसने टॉप चार में जगह बनाई है। कुछ वक्त दीक्षांशु नेगी ने इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट भी खेल रहे थे जहां उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। 


हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी (Dikshanshu Negi Cricketer) की बात करें तो उन्होंने साल 2019 सीजन से राज्य के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें मध्यक्रम की रीढ़ कहा जाता है। लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

 

Tags - Uttarakhand Cricket Team Vijay Hazare Oneday Tournament, Haldwani Dikshanshu Negi Vice Captain Of Uttarakhand Cricket Team, Uttarakhand Cricket News, Haldwani Dikshanshu Negi Cricketer Vice Captain,

WhatsApp Group Join Now