हल्द्वानी - तो हरीश रावत की गैरसैंण राजधानी बनाने का प्लान विजय बहुगुणा ने किया था फेल, समझिये कैसे हुआ यह सब 
 

 | 

हल्द्वानी - इन दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण राजधानी का राग छेड़ दिया है, रावत कई दिनों से कहते हुए नजर आ रहे हैं की अगर 2027 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आती है तो वह गैरसैण को एक परमानेंट (स्थाई) राजधानी बनाकर देंगे। 


पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा पर बोला हमला - 
आज सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे हरीश रावत का स्वराज आश्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के सवाल पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के ऊपर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा यदि उनकी सरकार को विजय बहुगुणा और उनके साथियों ने नहीं गिराया होता तो गैरसैंण को पूर्ण राजधानी का दर्जा मिल जाता क्योंकि उनकी सरकार गैरसैंण के विकास को लेकर कई सारी योजना बना चुकी थी.


निकाय चुनाव पर भी बोले - 
पूर्व सीएम हरीश रावत ने निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिल पारित होने के बाद प्रवर समिति को मामला भेजना संसदीय परंपराओं की अवमानना है। प्रवर समिति भेजने से पहले इन्हें नया बिल पेश करना चाहिए था क्योंकि सरकार प्रदेश में निकाय चुनाव कराने से डर रही है हरीश रावत ने कहा कि राज्य सरकार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराने चाहिए। साथ ही आगामी हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now