हल्द्वानी - उपराष्ट्रपति नैनीताल को रवाना, आर्मी हेलीपैड पर हुआ स्वागत सुरक्षा चाक-चौबंद, जानिए क्या हैं कार्यक्रम 

 | 

हल्द्वानी - देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के तहत हल्द्वानी पहुँचे। हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, डीएम वंदना, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा समेत कई वरिष्ठ प्रशासनिक और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठकें और ब्रीफिंग की गई हैं। आईजी लॉ एंड ऑर्डर नीलेश आनंद भरणे की निगरानी में सुरक्षा की समीक्षा हुई है। तीन कंपनी PAC, एक कंपनी पैरामिलिट्री, आईबी, एटीएस और ड्रोन निगरानी के जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

नैनीताल क्यों जा रहे हैं उपराष्ट्रपति धनखड़?
इस सवाल का जवाब भी सामने आया है। उपराष्ट्रपति कुमाऊं विश्वविद्यालय की फैकल्टी के साथ संवाद करेंगे और शेरवुड कॉलेज के छात्रों को संबोधित करेंगे। यह दौरा शैक्षिक संवाद और युवा प्रेरणा को समर्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्थाओं को और भी अधिक मजबूत किया गया है।

WhatsApp Group Join Now