Uttrakhand Accident - ऊपर वाले का चमत्कार, बड़ा हादसा टला, सड़क में ही लटक गई कार, खाई में गिरने से बची
Uttrakhand Accident - चमोली जनपद के सिमली–गैरसैंण मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। आदिबद्री के पास हरियाणा नंबर की एक कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई की ओर चली गई, लेकिन किस्मत से कार नीचे गिरने से पहले ही पत्थरों पर अटक गई। इस घटना में कार सवार सभी चार यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार फरीदाबाद (हरियाणा) से ओली की यात्रा पर गई थी और वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे चला गया, लेकिन वायर क्रेट की दीवार से लगे पत्थरों में फंस जाने के कारण कार खाई में गिरने से बच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया। बाद में कर्णप्रयाग से मंगाई गई क्रेन की मदद से कार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने पहाड़ी मार्गों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है, खासकर बरसात और फिसलन के मौसम में, जब ऐसे हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
