उत्तराखंड के पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय का नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चयन, प्रदेश का नाम किया रोशन
Kalpesh Upadhyay Pistol Shooter Uttarakhand - उत्तराखड के होनहार युवा लगातार अपने परिक्षम के बदौलत प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, शिमला में चल रही अखिल भारतीय इंटर स्कूल शूटिंग चैम्पियनशिप के चौथे दिन 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में उत्तराखण्ड के 12 वर्षीय पिस्टल शूटर कल्पेश उपाध्याय ने 400 अंक में से 350 अंक लेकर राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग के लिये प्रवेश लिया है l शिमला में चल रही इस शूटिंग प्रतियोगिता में पूरे देश के शूटर छात्र भाग ले रहे हैं l अब नवंबर माह में कल्पेश उपाध्याय भोपाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे, भोपाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पिस्टल प्रतियोगिता में कल्पेश का शानदार खेल जारी रहा तो कल्पेश अंतरराष्ट्रीय पिस्टल प्रतियोगिता के लिए होने वाले ट्रायल में भारतीय खिलाड़ी के रूप में प्रतिभाग कर सकेंगे l
मूल रूप से उत्तराखण्ड के बागेश्वर जनपद के ग्राम भतौडा के रहने वाले कल्पेश उपाध्याय (Kalpesh Upadhyay Pistol Shooter Bageshwar ) फिलहाल देहरादून के प्रसिद्ध दून इन्टरनेशनल स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र हैं, वह नौ वर्ष की उम्र से ही पिस्टल शूटिंग का खेल, खेल रहे हैं, कल्पेश की शूटिंग प्रतिभा को देखते हुए विशेषज्ञ शूटरों की सलाह पर कल्पेश के परिवार ने उनके लिए एक विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज घर पर ही बनाकर कल्पेश को उसके नौवें जन्म दिन पर उपहार में दी थी l कल्पेश अभी तक कई प्रदेशों में आयोजित पिस्टल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं और अनेक प्रतियोगिताओं में अभी तक स्वर्ण पदक सहित दर्जनों पदक जीत चुके हैं l
उल्लेखनीय है कि 12 वर्ष के कल्पेश का मुकाबला अपने से उम्र में काफी बड़े खिलाड़ियों से रहता है उसके बाद भी कल्पेश उपाध्याय अपनी नौ वर्ष की उम्र से ही अभी तक अपना अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं l कल्पेश उपाध्याय ने पिस्टल शूटिंग खेल की शुरुआत विश्व विख्यात पिस्टल शूटर पदम श्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में शुरू की थी और वर्तमान में पूर्व में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रसिद्ध पिस्टल शूटर अश्विन जोशी के मार्गदर्शन में भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर रहे हैं l