उत्तराखंड की नन्हीं बेटी एंजल ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, KBC के सीजन-17 में हॉट सीट पर बैठकर जीते इतने लाख रुपए
उत्तराखंड- बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के मशहूर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में पहुंचना लाखों लोगों का सपना होता है। इसी सपने को साकार किया है उत्तराखंड की नन्ही प्रतिभा एंजल नैथानी ने। 11 साल की एंजल ने KBC सीजन-17 के जूनियर स्पेशल एपिसोड में न सिर्फ हॉट सीट तक पहुंचने का गौरव हासिल किया, बल्कि शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.5 लाख रुपए की इनामी राशि भी जीती।
गढ़वाल की यह बेटी उत्तराखंड से KBC की हॉट सीट तक पहुंचने वाली पहली बाल प्रतिभागी बनी है। एंजल की जीत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
पौड़ी जिले की है एंजल नैथानी -
एंजल मूल रूप से पौड़ी जिले की रहने वाली हैं और अपने परिवार के साथ देहरादून के मालदेवता स्थित केसरवाला गांव में रहती हैं। वह सहस्रधारा रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा हैं।
परिवार में खुशी की लहर -
एंजल के पिता मुकेश कुमार नैथानी, जो राज्य संपत्ति विभाग सचिवालय में मैनेजर हैं, ने बताया कि बेटी पिछले दो वर्षों से KBC की तैयारी कर रही थी। मां प्रीति नैथानी, जो गृहिणी हैं, ने भी बेटी को हमेशा प्रोत्साहित किया।
अमिताभ बच्चन भी हुए प्रभावित
एंजल की बुद्धिमत्ता, सादगी और आत्मविश्वास ने अमिताभ बच्चन को भी प्रभावित किया। शो के दौरान बिग बी ने एंजल से कई रोचक बातें कीं और उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में उनका ज्ञान व आत्मविश्वास प्रेरणादायक है।
देहरादून पहुंची तो हुआ भव्य स्वागत -
KBC से लौटने के बाद एंजल का देहरादून पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों, स्कूल प्रबंधन और रिश्तेदारों ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और एंजल को “उत्तराखंड की शान” बताया।
