उत्तराखंड - युवाओं को विदेशों में नौकरी का अवसर, सरकार देगी फ्री ट्रेनिंग, वीजा, टिकट, हर माह मिलेगी ढाई लाख तक सैलरी!

 | 

देहरादून - उत्तराखंड सरकार ने राज्य के तकनीकी डिग्रीधारकों और डिप्लोमा होल्डरों के लिए विदेश में रोजगार का रास्ता खोल दिया है। मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के तहत अब राज्य के इंजीनियरिंग, आईटीआई और होटल मैनेजमेंट पास युवा जर्मनी और जापान में रोजगार पा सकेंगे। सेवायोजन विभाग ने इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जर्मनी में इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारकों के लिए मौका - 
ऑटोमोबाइल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या मेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले युवा अब जर्मनी में हर माह करीब 2.8 लाख रुपये (2800 यूरो) कमा सकेंगे। साथ ही जिनके पास इलेक्ट्रिकल, मोटर मैकेनिक या ऑटोमोबाइल ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई प्रमाणपत्र है, वे भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि, इन युवाओं के पास तीन साल का पैसेंजर कार या दो साल का कमर्शियल व्हीकल अनुभव अनिवार्य होगा। चयनित युवाओं को जर्मन भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो सरकार की ओर से निशुल्क होगा। उन्हें रहने-खाने की भी फ्री सुविधा दी जाएगी। सरकार वीज़ा और टिकट की पूरी लागत भी वहन करेगी। कुल प्रशिक्षण लागत का 20 प्रतिशत राज्य सरकार खर्च करेगी, जबकि बाकी के लिए स्किल लोन की सुविधा मिलेगी। इसके ब्याज का 75 प्रतिशत हिस्सा भी सरकार देगी।

जापान में होटल मैनेजमेंट पास युवाओं के लिए अवसर - 
होटल मैनेजमेंट में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किए युवाओं को जापान में रोजगार दिया जाएगा। पूर्व में 15 युवाओं को जापानी भाषा की प्रशिक्षण दी गई, जिनमें से 13 ने N4 स्तर की परीक्षा पास कर ली है और चार पहले ही जापान में कार्यरत हैं। अब नए बैच के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को सहसपुर स्थित संस्थान में निशुल्क जापानी भाषा प्रशिक्षण, फ्री रहने-खाने और जापानी कंपनियों में नौकरी दिलाने तक का मार्गदर्शन दिया जाएगा।

युविका जायसवाल बनीं मिसाल - 
रुद्रपुर की युविका जायसवाल हाल ही में जापान के गवर्नर काजुहिको ओइगावा से जापानी भाषा में संवाद कर देश का गौरव बनीं। केवल तीन महीने में भाषा सीख कर उन्होंने जापान में भारत का प्रतिनिधित्व किया। गवर्नर ने भी उनके भाषा कौशल की सराहना की और भविष्य में भारत से अधिक युवा रोजगार की उम्मीद जताई।

ऐसे करें आवेदन - 
इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइट uksds.uk.gov.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपना बायोडाटा mccsahaspur@gmail.com पर भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8755 597550 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

Tags - उत्तराखंड युवा रोजगार योजना, विदेश में नौकरी उत्तराखंड, Germany job for diploma holders Uttarakhand, Japan job for hotel management graduates, Free training visa job India, उत्तराखंड फ्री स्किल ट्रेनिंग, uksds.uk.gov.in apply online, mcc sahaspur email, युविका जायसवाल जापान, भारत जापान रोजगार योजना,   Uttarakhand ITI, Diploma pass youth will now earn lakhs Rupess in Germany. 

WhatsApp Group Join Now
News Hub