Uttarakhand Weather - प्रदेश में गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, जमकर बरसेंगे मेघ, जानिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Uttarakhand Weather - उत्तराखंड में आज से लेकर कल तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार 11 जून से फिर बारिश का दौर शुरू होगा। ये बारिश 11, 12, 13 और 14 जून तक जारी रहेगी। इस दौरान बादल भी गरजेंगे।
अगले 6 दिन के मौसम का हाल -
मौसम विभाग के अनुसार 10 जून तक मौसम शुष्क रहेगा. 11 जून से मौसम फिर रंग बदलेगा। 11 जून को उत्तराखंड के 10 जिलों में बारिश होगी। इनमें गढ़वाल मंडल के 4 जिले शामिल हैं। कुमाऊं मंडल के 6 जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल के जिन जिलों में 11 जून को बारिश होगी, उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं. कुमाऊं मंडल के जिलों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर शामिल हैं।

11 जून से फिर शुरू होगी बारिश -
जो अनुमान जारी किया गया है उसके मुताबिक 12, 13 और 14 जून को भी राज्य के अनेक जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दिन हरिद्वार में भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने 10 जून के बाद ही मानसून के आने की संभावना जताई है।
