Uttarakhand Weather - भारी बारिश का अलर्ट, 26 जून तक विशेष सतर्कता बरतने की अपील, संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी

 | 

देहरादून - (दिव्या छाबड़ा) उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है और अगले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। 23 जून से 26 जून 2025 तक राज्य में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून और नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं चंपावत, टिहरी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। इन इलाकों में भी तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते भूस्खलन की संभावना जताई जा रही है।

प्रशासन सतर्क, संवेदनशील इलाकों में अलर्ट मोड -
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर सतर्क रहने और संवेदनशील इलाकों में पहले से मशीनें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। गांवों में राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत अधिकारी को क्षेत्र में मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके।

तेज हवाएं और यात्रा में सावधानी की जरूरत - 
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 28 जून तक प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रह सकती है। लोगों को खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करते समय सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी गई है। नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील भी की गई है।

WhatsApp Group Join Now