Uttarakhand Weather - गढ़वाल से कुमाऊं तक कुदरत का कहर, कई जगह बादल फटे, पुल बहे आठ लोगों की मौत, कुछ लापता 

उत्तराखंड में बारिश से हाहाकर मचा हुआ है. अभी तक 8 लोगों की मौत की हो चुकी है. जबकि दो से तीन लोग लापता बताये जा रहे हैं. आज भी प्रदेश में भारी से भारी बारिश का अनुमान है. उत्तराखंड वासियों को अगले 48 घंटे सावधान और सुरक्षित रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में चार जिले गढ़वाल मंडल और तीन जिले कुमाऊं मंडल के हैं.
 | 

Uttarakhand Cloud Burst - उत्तराखंड में कुदरत का भारी कहर देखने को मिल रहा है, कुमाऊं से गढ़वाल तक भारी बारिश से आपदा जैसे हालात बन गए हैं. उत्तराखंड में बारिश से हाहाकर मचा हुआ है. अभी तक 8 लोगों की मौत की हो चुकी है. जबकि दो से तीन लोग लापता बताये जा रहे हैं. आज भी प्रदेश में भारी से भारी बारिश का अनुमान है. उत्तराखंड वासियों को अगले 48 घंटे सावधान और सुरक्षित रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में चार जिले गढ़वाल मंडल और तीन जिले कुमाऊं मंडल के हैं.


केदारनाथ यात्रा मार्ग में बादल फटने से लोग रोके - Kedarnath Cloud Burst- 
केदारनाथ पैदल मार्ग पर बादल फटने से मची भारी तबाही के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। केदारघाटी में हाईअलर्ट जारी किया गया है। वहीं बड़ी लिंचोली में रेस्क्यू अभियान जारी है। श्रद्धालुओं को आपातकालीन हेली पैड पर लाया जा रहा है। उनके साथियों की जानकारी ली जा रही है। नदी पार करवाने के लिए एनडीआरएफ, डीडीआरएफ जवान मदद कर रहे हैं। केदारनाथ जाने वाले पैदल पुल बहने की सूचना है. 



टिहरी में बादल फटने से दो लोगों की मौत - Tehri Cloud Burst - 
टिहरी जिले में बादल फटने की घटना हुई है. बादल फटने से एक परिवार के तीन लोग मलबे की चपेट में आ गए. रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इनका पता लगाया तो इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी. दोनों के शव बरामद हो चुके हैं. मृतकों में जखन्याली के सरोली तोक निवासी भानु प्रसाद 50 वर्ष और उनकी पत्नी नीलम देवी 45 वर्ष के शव बरामद हो चुके हैं. उनका पुत्र विपिन 28 वर्ष घायल अवस्था में मिला है. इन लोगों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घायल विपिन करीब 200 मीटर गहरी खाई में मिला. जहां से उसे रेस्क्यू करके पिलखी अस्पताल पहुंचाया गया.

हरिद्वार में मकान गिरने से दो की मौत- 
हरिद्वार में भी बारिश आफत बनकर टूटी. यहां बारिश के कारण मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. हरिद्वार के जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के भौरी डेरा में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है. बारिश के दौरान मकान की छत गिर जाने से घर में मौजूद 11 लोग दब गए. जिनको रेस्क्यू करके घर से बाहर निकाला गया. वहीं छत गिरने से 10 वर्षीय आस मोहम्मद और 8 वर्षीय नगमा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों को जीडी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया है.


देहरादून में दो लोगों की डूबने से मौत - 
देहरादून में इतनी बारिश हुई कि आपदा जैसे हालात पैदा हो गए. बुधवार शाम से शुरू हुई भारी बारिश देर रात तक जारी रही. देर रात तक जलभराव और बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. वहीं, रात को रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री और शराब ठेके के बीच सड़क किनारे नहर में दो लोगों के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया.वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम को नहर से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. जिसके पास से सुंदर सिंह नाम लिखा हुआ एसबीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड मिला. बाकी पहचान संबंधी कोई दस्तावेज मिले हैं

 

आर्मी से रिटायर अर्जुन सिंह राणा की गई जान - 
रायपुर थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि सुबह मिले शव की शिनाख्त करने पर जानकारी मिली है कि मृतक का नाम अर्जुन सिंह राणा (उम्र 52 वर्ष) है. ये रायपुर के तुनवाला के रहने वाले थे. अर्जुन सिंह आर्मी से ऑर्डनरी कैप्टन के पद से रिटायर हुए थे. वो वर्तमान में डील में नौकरी करते थे. बीती रात वो अपनी शिफ्ट पूरी कर वापस जा रहे थे. तभी उनके साथ हादसा हो गया. वहीं, पुलिस को एक स्कूटी मौके पर मिली है. 


हल्द्वानी में नहर में बच्चा बहा - 
हल्द्वानी के शनि बाजार क्षेत्र मे बरसाती नाले में 8 साल का बच्चा बह गया है, बताया जा रहा है रिजवान घर से बाहर दुकान से समान लेने गया था. सूचना के बाद घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल है,  बच्चे को ढूंढने में पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू में लगा हुआ है.

 

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन आज नहीं होंगे -
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट के चलते एवं आयुक्त गढ़वाल मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चारधाम यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 01 अगस्त 2024 को चारधाम यात्रा के जो यात्री संबंधित जनपद में पहुंच गये हैं, उनकी आगे यात्रा के लिए संबंधित ज़िले की ज़िलाधिकारी अपने स्तर से निर्णय लेंगे. हरिद्वार तथा ऋषिकेश में स्थित पंजीकरण केंद्र में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज स्थगित रहेगी.

इन जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट- 
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के सात जिलों देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिलों में भारी से भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसके कारण इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से जरूरी काम से ही बाहर निकलने को कहा गया है. अगर जरूरी नहीं हो तो घर पर ही रहने को कहा गया है. सीएम धामी ने भी लोगों से अपील की है कि संभव हो तो इस मौसम में घर पर ही रहें.

 

 

Tags- WEATHER UPDATE, HEAVY RAIN RED ALERT, बारिश का रेड अलर्ट, उत्तराखंड मौसम, UTTARAKHAND WEATHER ALERT, Heavy Rain in Dehradun, Red alert for heavy rainfall in Uttarakhand, Red alert for heavy rain in Uttarakhand, Uttrakhand weather update, Uttarakhand Haldwani Goula water lavel, Uttarakhand Weather alert, उत्तराखंड में बारिश कितनी हुई है, उत्तराखंड में बारिश से नुकसान कितना हुआ है, Haldwani rain update, उत्तराखंड का मौसम कैसा है, Kedarnath CloudBrust, Tehri CloudBrust 

WhatsApp Group Join Now