Uttarakhand Voting 2024 - कहीं मतदाता ने तोड़ डाली EVM मशीन, तो किसी पोलिंग बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा 

 | 

Uttarakhand Election Voting 2024 -  उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर आज 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। पांचों सीटों पर मतदान जारी है। आयोग ने मतदान बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। 2019 में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। पांचों सीटों पर मतदान के बाद चार जून को मतगणना होगी। उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है।


मतदाता ने ईवीएम का विरोध कर मशीन नीचे पटकी - 
हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए पोलिंग बूथ पर रखी मशीन को ही नीचे पटक डाला और जोर-जोर से चिल्लाते हुए ईवीएम मशीन का विरोध करते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने के लिए कहा। फिलहाल पुलिस ने मशीन तोड़ने वाले मतदाता को हिरासत में ले लिया है। 

 

12 से 13 स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है

उत्तराखंड में पांचों सीटों पर एक बजे तक 37.33% मतदान हुआ है। 12 से 13 स्थानों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है। चकराता में सड़क न बनने से नाराज़ लोगों को चुनाव आयोग समझाने में जुटा है। उत्तराखंड में कई बूथों पर सन्नाटा पसरा है। राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में मतदाता नहीं पहुंच रहे हैं। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। पुलिस,प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी  है, लेकिन मोटीधार,मसराना,बीच कफलानी, लोहारी गढ़,दोक,पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओ का इंतजार कर रहे हैं। वहीं थराली के देवराड़ा मतदान केंद्र पर भी अभी तक कोई मतदाता नहीं पहुंचा।


मत प्रतिशत सुबह बजे से 11 बजे तक की अपडेट - साल 2019 लोकसभा चुनावों के आंकड़ों के अनुसार इस बार टिहरी लोकसभा सीट पर बम्पर वोटिंग हो रहे है, 2019 में इस सीट पर 11 बजे तक 15. 32 जबकि इस बार 23. 23 प्रतिशत पहुंच गया है। 

टिहरी – 23.23%
गढ़वाल – 24.43%
अल्मोड़ा – 22.21%
नैनीताल – 26.46%
हरिद्वार – 26.47%

सुबह नौ बजे तक उत्तराखंड में 10.54 प्रतिशत मतदान - 

नैनीताल- यूएस नगर में सुबह नौ बजे तक 9.83 % मतदान
हरिद्वार में सुबह नौ बजे तक 12.49% मतदान
अल्मोड़ा में सुबह नौ बजे तक 10.13% मतदान
गढ़वाल में सुबह नौ बजे तक 9.46% मतदान
टिहरी में सुबह नौ बजे तक 10.25% मतदान


Tags - Election Voting 2024, उत्तराखंड में कितना हुआ मतदान, Election Voting 2024, Uttarakhand Loksabha Election Voting 2024, Uttarakhand Election Update, Uttarakhand Voting live Update, नैनीताल उधम सिंह नगर, टिहरी लोकसभा सीट पर वोटिंग, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर वोटिंग, अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर मतदान, हरिद्वार लोकसभा सीट पर कितना हुआ मतदान।

WhatsApp Group Join Now