उत्तराखंड - दर्दनाक हादसा, कमरे में मिले दो सगे भाइयों सहित तीन लोग मृत, घटना से परिवारों में मच गया कोहराम 

 | 
उत्तराखंड - दर्दनाक हादसा, कमरे में मिले दो सगे भाइयों सहित तीन लोग मृत, घटना से परिवारों में मच गया कोहराम 

देहरादून - उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां त्यूणी तहसील क्षेत्र के भूठ गांव में रविवार सुबह एक कमरे के भीतर तीन राज मिस्त्री मृत अवस्था में मिले। मृतकों की पहचान डिरनाड गांव निवासी प्रकाश, संजय (दोनों सगे भाई) और पट्यूड गांव निवासी संदीप के रूप में हुई है। तीनों पिछले कई दिनों से भूठ गांव में रहकर मकानों के निर्माण और मरम्मत का काम कर रहे थे।

घटना की सूचना सुबह उस समय मिली जब ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मजदूर अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे थे। कमरे के बाहर एलपीजी गैस की तेज गंध महसूस हो रही थी। सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया गया, जहां तीनों व्यक्ति अचेत अवस्था में मिले। जांच में पाया गया कि तीनों की मौत हो चुकी थी और कमरे में गैस का रिसाव काफी मात्रा में हुआ था। गैस सिलिंडर भी पूरी तरह खाली मिला।

नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गैस लीकेज से मौत का प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन-चार दिन पहले ही सिलिंडर भरा गया था। मृतक प्रकाश और संजय आपस में सगे भाई थे जबकि संदीप उनका रिश्तेदार था। सभी गांव भूठ के आसपास ही स्थित हैं और तीनों काफी समय से इलाके में कार्यरत थे। फिलहाल राजस्व पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

WhatsApp Group Join Now