उत्तराखंड - चंपावत में नशा तस्करों पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 24 लाख की चरस के साथ यहां के दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड - उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट और टनकपुर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त अभियान में चंपावत जिले में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार किलो 30 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 24 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जय बहादुर धामी (निवासी झापा जिला बजांग, नेपाल) और कबीर गर्ब्याल (धारचूला, जिला पिथौरागढ़) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।
एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि जिले में इस वर्ष अब तक 70 से अधिक मुकदमे नशा तस्करों के खिलाफ दर्ज किए जा चुके हैं और 180 से अधिक आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। अब तक जिले में कुल 15 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं।
नशा विरोधी अभियान के आंकड़े -
चरस: 16.58 किलो
स्मैक / हेरोइन: 632.13 ग्राम
एमडीएमए ड्रग्स: 5.789 किलो (कीमत: 10 करोड़ रुपये से अधिक)
अफीम: 986 ग्राम
इन सभी मामलों में दर्जनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कुछ दिन पहले बनबसा थाना पुलिस और एसओजी टीम ने एक अन्य कार्रवाई में 100.03 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ विशाल नरेंद्र भंडारी नामक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 18 लाख रुपये बताई गई।
एसपी अजय गणपति ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आने वाले समय में और तेज़ किया जाएगा, ताकि युवाओं को इस जाल से बाहर निकाला जा सके और तस्करों की जड़ तक पहुंचा जा सके।
