Uttarakhand Politics - “मुख्यमंत्री ज्यू कक छ:, पूर्व सीएम हरदा ने CM से इस अंदाज में पूछ डाला सवाल, जानिए पूरा मामला
Uttarakhand Politics - आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है, लेकिन इस से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत की एक पोस्ट एक बार फिर से चर्चाओं में है। हरदा ने अपनी पोस्ट में सीएम पुष्कर सिंह धामी से सवाल पूछा है कि हमारी ग्रीष्मकालीन राजधानी कहां है ? पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर पूछा है कि “मुख्यमंत्री ज्यू कक छ: ग्रीष्मकालीन राजधानी ?, जरा हम त भी त स्य जगह दिखवा, कैं गाँ के तोक म गैरसैण के जगह पर आपन राजधानी वणे जग तुम अर तुम्हरी सरकार बैठदी छः हम ते भी दिखावा।
माननीय #मुख्यमंत्री उत्तराखंड से एक सवाल मैं पूछना चाहता हूं..!!
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 20, 2024
कां छः हो माननीय मुख्यमंत्री ज्यूं #ग्रीष्मकालीन_राजधानी?? कां छ: जरा हमकूं लै बताओ!!
को गौं, को तोक व को गौं जमीन में ग्रीष्मकालीन छ: ??#uttarakhand @pushkardhami @INCIndia @INCUttarakhand pic.twitter.com/Ti8Dq6pDkd
उत्तराखंड की संवेदनाओं का अपमान -
हरदा ने कहा कि जगह-जगह ग्रीष्मकालीन राजधानी के बोर्ड तो लगे हैं लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी है कहां जहां से काम होता है। ये उत्तराखंड की संवेदनाओं का इस से बड़ा अपमान नहीं हो सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने कुमाऊंनी, गढ़वाली और हिंदी तीनों में सवाल पूछा है ताकि मुख्यमंत्री को जिसमें समझ आए वो उसमें जवाब दे सकें।
टॉर्च से खोजेंगे ग्रीष्मकालीन राजधानी -
हरदा ने आज मानसून सत्र के पहले दिन यानी 21 अगस्त को कांग्रेस नेताओं के साथ एक घंटे का गैरसैंण के रामलीला मैदान में वीर चंद्र सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद उपवास एक घंटे उपवास पर बैठे। इसके बाद उन्होंने गैरसेंण नगर में बाइक पर बैठकर जुलूस निकाला। उनका कहना है कि वह उपवास के बाद टाॅर्च से गैरसैंण की ग्रीष्मकालीन राजधानी को खोजने का काम करेंगे। मिल जाएगी तो सभी को बता देंगे