Uttarakhand Politics - भगत दा को पार्टी ने घर बिठा दिया मुझे जनता ने, हरदा ने ऐसा पोस्ट किया हो गया वायरल 
 

 | 

Uttarakhand Politics - अपने पोस्टों और विचारों को लेकर जनता के बीच चर्चित रहने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत ने (Harish Rawat Ex. Chief Minister Uttarakhand Facebook Post) सोशल मीडिया में एक और पोस्ट किया है, हरदा अपने रोजमर्रा के कामकाजों को फेसबुक के जरिये लोगों से साझा करते ही हैं, साथ ही कभी फेसबुक पर उनकी चुटकी चर्चा का विषय बन जाती है। रविवार को उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि एक विवाह समारोह में पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भेंट हो गई।

 

उन्होंने कहा कि भगत दा (Bhagat Singh Koshyari) गाड़ (गधेरे) वाले हैं और मैं थार वाला हूं। एक बात हम दोनों में सामान्य है कि अपनी माटी और पार्टी से उनका लगाव भी मुझसे कमतर नहीं है। हरदा ने आगे लिखा मोहनरी में काफल मेले में भगतदा को आमंत्रित करूंगा। आगे उन्होंने चुटकी लेते कहा कि भगतदा को आजकल पार्टी (भाजपा) ने घर में बैठा दिया है और मुझे जनता ने बैठा रखा है। उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने विचार भी टिप्पणी के रूप में दिए हैं।


उल्लेखनीय है कि भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ने के बाद उत्तराखंड आ गए हैं। उनकी आगे की राजनीतिक पारी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि कोश्यारी ने स्वयं कहा है कि वह अब राजनीति के रण में नहीं हैं। इधर, पूर्व सीएम हरीश रावत पिछले विधानसभा का चुनाव लालकुआं सीट से हार गए थे। इससे पहले वह नैनीताल लोकसभा सीट से भी चुनाव हार चुके हैं, उसने पहले हरीश रावत साल 2017 के विधानसभा चुनावों में हरिद्वार और किच्छा दोनों सीटों से हार गए थे।

WhatsApp Group Join Now