Uttarakhand News - उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की कुत्ते के काटने से हुई मौत, एंटी रेबीज इंजेक्शन के बावजूद नहीं बच पाई जान

 | 

पौड़ी - उत्तराखंड पुलिस विभाग से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। राज्य पुलिस में तैनात कांस्टेबल की कुत्ते के काटने से मौत हो गई। हालांकि कांस्टेबल ने समय रहते एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाया था, बावजूद इसके संक्रमण और सेप्टिक के चलते उनकी हालत बिगड़ती चली गई और अंततः मेरठ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान मुख्य आरक्षी दीपक (44 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पौड़ी पुलिस लाइंस में तैनात थे। बताया जा रहा है कि वे पिछले 15 दिनों से उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्थित अपने गांव में लिवर संबंधी बीमारी के इलाज के लिए गए थे। परिजनों के मुताबिक, 29 जून को दीपक बाजार से सामान खरीदने गए थे, जहां एक आवारा कुत्ते ने उन्हें पैर में काट लिया। इसके बाद उन्होंने एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगवाया, मगर धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती गई।

स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें मेरठ के एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार, दीपक के पैर में कुत्ते के काटने से गंभीर घाव हो गया था, जिससे सेप्टिक फैल गया और ब्लड प्रेशर गिरने के बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। डॉक्टर ने यह भी बताया कि दीपक के शरीर में पीलिया के लक्षण भी मौजूद थे।

परिजनों ने बताया कि अस्पताल ले जाने से पहले दीपक को सिर, हाथ, पैर में तेज़ दर्द और शरीर में बेचैनी हो रही थी। आंखों से भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था। दीपक की पत्नी भारती, जो खुद उत्तराखंड पुलिस में सिपाही हैं, इस वक्त हरिद्वार कोतवाली में तैनात हैं। दीपक की अचानक मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub