Uttarakhand PCS - चार पीसीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, तहसीलदार से इन जिलों के बने डिप्टी कलेक्टर

Uttarakhand PCS Officer Transfar - उत्तराखंड में चार PCS अधिकारियों का प्रमोशन हो गया है. इसका आदेश शासन ने जारी कर दिया गया है. तत्काल प्रभाव से शासन के आदेश संख्या-582-XXX-1-2024-12(06)2022, दिनांक 28.06.2024 द्वारा तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रोन्नत निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख कॉलम-3 में अंकित उनकी वर्तमान तैनाती के जनपद से स्थानान्तरित करते हुये उन्हें कॉलम-4 में उल्लिखित पद पर तैनात किया जाता है.

PCS अधिकारी खुशबू आर्या को अल्मोड़ा से डिप्टी कलेक्टर, पिथौरागढ़, नितेश डागर, PCS ऊधम सिंह नगर से डिप्टी कलेक्टर, चमोली, संजय कुमार, PCS नैनीताल से डिप्टी कलेक्टर, अल्मोड़ा और PCS, रेखा हरिद्वार को डिप्टी कलेक्टर, पौड़ी की जिम्मेदारी दी गई है. उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल वर्तमान कार्यदायित्वों से कार्यमुक्त होकर, नवीन तैनाती के जनपद में कार्यभार ग्रहण करना करते हुये तत्संबंधी आख्या / प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
