Uttarakhand News - मुक्केबाजी में राष्ट्रीय फलक पर उत्तराखंड की बेटियों का दबदबा, दिलाए गोल्ड मेडल

 | 

Uttarakhand News - आज पहाड़ की महिलाएं खेल हो या कोई और फील्ड, हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में आयोजित 26 जून से 1 जुलाई तक राष्ट्रीय यूथ महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिया का आयोजन हुआ जिसमें उत्तराखंड की महिलाओं ने अपने मुक्कों का दमदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को भारत मे दूसरे स्थान पर काबिज किया। 

जिसमें 45- 48 किग्रा भार वर्ग में कार्निक कठायत ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वहीं 57-60 किग्रा भर वर्ग में निकिता चंद ने दिल्ली की सिया को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं 60-63 किग्रा भार वर्ग में दीपा ने पंजाब की अर्शदीप को 5-0 से हराकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। 63 - 66 किग्रा भार वर्ग में काजल फर्सवाण ने दिल्ली की सुप्रिया को 4-1 से हराकर गोल्ड अपने नाम किया।
उनकी इस उपलब्धि में उत्तराखंड बॉक्सिंग के आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, उत्तराखंड बॉक्सिंग के टेक्निकल एडवाइजर डी.पी.भट्ट (एशियन मेडलिस्ट), उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, अंतराष्ट्रीय कोच देवेंद्र चंद्र भट्ट, भारतीय महिला बॉक्सिंग चीफ कोच भास्कर भट्ट, उत्तराखंड बॉक्सिंग के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, अंतरास्ट्रीय रेफ़री और जज संजीव पौरी, आर ओ सी चैयरमेन उत्तराखंड व अंतराष्ट्रीय रेफ़री व जज जोगेंद्र बोरा, डॉ भुवन तिवारी, ललित मोहन कुंवर, पुष्पा दरमवाल, विमला रावत, और वेंडी स्कूल के एमडी डॉ. विकल बवाड़ी, अंतराष्ट्रीय कोच मुकेश बेलवाल, जीवन प्रकाश, शैलेन्द्र भंडारी और सभी खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।
WhatsApp Group Join Now