Uttarakhand News - टमाटर लेकट मंडी जा रहा था वाहन, बोल्डर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत चार घायल
Jul 11, 2023, 13:20 IST
|

Uttarakhand Accident News - उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है देहरादून जिले में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। मंगलवार को कालसी क्षेत्र के कोटा-डिमोऊ में तुनिया के पास सड़क पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरा। इस दौरान बोल्डर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे एक वाहन टमाटर लेकर ग्राम कोटा दमोह से विकासनगर मंडी की तरफ जा रहा था। इस दौरान तुनिया के पास अचानक भूस्खलन हो गया और बोल्डर वाहन पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर जान चली गई। वहीं, चार घायलों को विकासनगर के उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून के लिए रेफर किया गया है।
