Uttarakhand News - ट्रॉली से नदी पार कर रही किशोरी यहां नदी में बही, SDRF की रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी

 | 
Uttarakhand News - ट्रॉली से नदी पार कर रही किशोरी यहां नदी में बही, SDRF की रेस्क्यू टीम तलाश में जुटी

Uttarakhand News - उत्तरकाशी जनपद की मोरी तहसील के अंतर्गत ग्राम भकंवाड में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। अस्थायी ट्रॉली के सहारे टोंस नदी पार कर रही 15 वर्षीय किशोरी अचानक संतुलन बिगड़ने से तेज बहाव में बह गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।


ग्राम भकंवाड निवासी सबीना (15) पुत्री यासीन, अपनी मौसी मेमना के साथ सोमवार सुबह गांव से बाहर जाने के लिए टोंस नदी पर लगी अस्थायी ट्रॉली से पार कर रही थी। इसी दौरान अचानक ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और सबीना नदी में गिर पड़ी। देखते ही देखते वह तेज धारा में बह गई।

भकंवाड गांव, मुख्य सड़क मार्ग (मोरी-हनोल) से लगभग 14 किलोमीटर दूर स्थित है, जिसमें से अंतिम तीन किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करनी पड़ती है। ऐसे में राहत और बचाव कार्य में भी समय लग रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, टोंस नदी पार करने के लिए गांव में कोई स्थायी पुल नहीं है। इसलिए स्थानीय लोग रस्सी और लोहे की ट्रॉली के सहारे जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। अब तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इस हादसे से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे वर्षों से स्थायी पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पुल निर्माण नहीं किया गया, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

WhatsApp Group Join Now