Uttarakhand News - बारिश और आकाशीय बिजली ने यहाँ मचाई तबाही, 350 भेड़-बकरियों की हुई मौत
Mar 26, 2023, 10:40 IST
|
Uttarakhand News - शनिवार की देर शाम तेज वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। घटना डुंडा ब्लाक के खट्टूखाल क्षेत्र की है। भटवाड़ी ब्लाक के बार्सू गांव निवासी संजीव रावत अपनी भेड़ बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी की तरफ ला रहे थे। देर शाम को तेज वर्षा के बीच खट्टू खाल गांव के बीच (जंगल) में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 350 बकरियां झुलस कर मर गई है।
भटवाड़ी ब्लाक प्रमुख विनीता रावत ने बताया कि घटना खट्टू खाल गांव के निकट की है, जिसमें सबसे बड़ी पशु हानि हुई है। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि खट्टूखाल के निकट मथना तोक में यह घटना हुई है। रविवार की सुबह पशु चिकित्सकों की टीम के साथ राजस्व टीम घटनास्थल पर जाएगी करीब 350 बकरियों के आकाशीय बिजली से झुलस कर मरने की जानकारी मिली है।
WhatsApp Group
Join Now