Uttarakhand News - पहाड़ी से मलबा आने पर चपेट में आये तीर्थयात्री, तीन की हुई दर्दनाक मौत, इतने हैं घायल

 | 

Uttarakhand News - उत्तराखंड से इस समय एक दुःखद खबर सामने आ रही है. रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, घटना सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए. इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन तीर्थयात्री की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। वहीं, कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है. मृतकों में दो यात्री महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं, वहीं, एक स्थानीय है. घायलों में भी दो यात्री महाराष्ट्र के व अन्य स्थानीय बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए गाैरीकुंड अस्पताल में भेजा गया है.

 


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, राहत एवं बचाव कार्य जारी है. अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है। बता दें कि केदारनाथ में 16 किमी लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर पल-पल भूस्खलन का खतरा रहता है. चीरबासा भूस्खलन जोन है, जहां प्रत्येक बरसात में पहाड़ी से पत्थर गिरने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं. यहां बीते वर्ष भी पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई थी. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए हादसे को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने भी दुःख जताया है.
 

WhatsApp Group Join Now