Uttarakhand News - ड्रीम 11 में अब इस युवा की चमकी किस्मत, रातों - रात बना करोड़पति

Uttarakhand News - किस्मत इंसान को राजा से रंक और रंक से राजा बनाने में देर नहीं लगाती। ऐसा ही वाक्या देहरादून के युवक के साथ हुआ है। दून से सटे जौनसार निवासी अजीत सिंह तोमर रातों रात करोड़पति बन गए। उन्हें ऑनलाइन गेमिंग एप (Dream11) ने करोड़पति बना दिया है। जिससे युवक सहित परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

दून से सटे तहसील कालसी की खत फरटाड़ के लुहारी गांव के मूल निवासी व हाल निवासी तौली भूड़ अजीत सिंह तोमर (Ajit Singh Tomar Dream 11 Winner) ने ऑनलाइन आइपीएल ड्रीम 11 में दो टीमें बनाकर करोड़पति बन गए है। वह एलएलबी की पढ़ाई कर रखी है। वर्तमान समय में विकासनगर तहसील में स्टांप विक्रेता है। बताया जा रहा है कि पहली टीम में डेढ़ करोड़ रुपये व दूसरी टीम में एक करोड़ रुपये मिलने थे।

उन्होंने एक अप्रैल को आइपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स व दिल्ली कैपिटल के बीच मैच खेला था। जहाँ पर उन्होंने अपनी दो टीमें बनाई थी। उनकी एक टीम जहां पहले स्थान पर रही वहीं दूसरी टीम को नंबर दो की रैंक हासिल हुई। पहली रैंक हासिल करने वाली टीम पर उन्हें एक करोड़ जबकि दूसरी रैंक हासिल करने वाली टीम के जरिए उन्हें 40 लाख की धनराशि नसीब हुई। अब 30 प्रतिशत टैक्स कटकर उनके अकाउंट में आ जाएंगे, उधर लखनऊ की टीम ने मैच जीता और इधर अजीत को करोड़पति बनने का संदेश प्राप्त हो गया।