Uttarakhand News - उत्तराखंड में यहां बड़ा सड़क हादसा, कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत, कई घायल

 | 

Uttarakhand News - ऋषिकेश से चंबा की ओर जा रहा कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल और फकोट के बीच पलट गया। इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक यात्री की मौत की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक में सवार सभी यात्री कांवड़ यात्रा पर थे। वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग, पुलिस, और प्रशासन की टीम तुरंत पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। यह कावड़िये हरियाणा उत्तर प्रदेश के बताये जा रहे हैं।  

 

घायलों को एंबुलेंस के जरिए नरेंद्रनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, ट्रक के नीचे 2-3 लोगों के दबे होने की संभावना जताई गई है। जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ट्रक में कुल 15 कावड़ यात्री सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है। 14 लोग घायल है। जिसमें से चार गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

WhatsApp Group Join Now