Uttarakhand News - सरकारी डॉक्‍टर पति ने एसपी विजिलेंस पत्‍नी को पीटा, पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप, केस दर्ज

 | 

Dehradun News - एसपी विजिलेंस रेनू लोहानी ने अपने पति पर मारपीट व हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दून अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा. अमित शाह के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि 17 मई को एसपी रेनू लोहानी व उनके पति के बीच किसी को बात लेकर झगड़ा हो गया। आरोप है कि डा. अमित शाह ने अपनी पत्नी रेनू लोहानी पर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि इस दौरान उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। एसपी लोहानी की तहरीर पर पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। अब दोनों पक्षों में समझौते की कोशिश तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि एसपी रेनू लोहानी के बैच के अधिकारी दोनों पक्षों में समझौता करवाने में जुटे हैं।

WhatsApp Group Join Now