Uttarakhand News - पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत बिगड़ी, युवाओं के प्रदर्शन में शामिल थे हरदा
Fri, 10 Feb 2023
| 
देहरादून - बेरोजगार युवाओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत अचानक बिगड़ गई। वह बेरोजगार संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए थे। अचानक हरीश रावत धरना प्रदर्शन स्थल पर बेहोश हो गए। उनके बेहोश होते ही सभी लोग घबरा गए। वहीं उनको पुलिस वालों ने वहां से उठाया।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट की। बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव रतूड़ी को अपने मुद्दों से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेराजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें।