Uttarakhand News - शिक्षा विभाग करने जा रहा है बड़ी कार्यवाही, ऐसे शिक्षकों की होगी छुट्टी, बैठेंगे घर

देहरादून - उत्तराखंड में शिक्षकों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने की दिशा में एक बार फिर शिक्षा विभाग ने कदम बढ़ा दिए हैं. शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को घर बैठाने का फैसला कर लिया है, जो या तो लंबे समय से गायब चल रहे हैं या फिर शैक्षणिक कार्य को बेहतर तरीके से करने में अक्षम दिख रहे हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं. जो लंबे समय से अवकाश पर हैं या बेहतर परफॉर्मेंस देने में असफल साबित हो रहे हैं. मंत्री ने कहा ऐसे शिक्षकों को सेवानिवृत्ति देने के बाद खाली पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने का काम भी किया जाएगा।

मंत्री रावत ने बताया इस दिशा में शिक्षकों की सभी जानकारी को ऑनलाइन रखने के लिए मानव संपदा पोर्टल भी जल्द तैयार किया जाएगा. जिसका संचालन राज्य विद्या समीक्षा केंद्र के अंतर्गत किया जाएगा. इसके अलावा राज्य में छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग का लाभ देते हुए विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी जाएगी. इससे जुड़ी जानकारियां भी पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से छात्र-छात्राएं ले सकेंगे।