Uttarakhand News - UKSSSC पेपर घोटाले को लेकर उत्तराखंड में ED की रेड, कई जगहों पर कार्यवाही जारी 
 

 | 

ED Raid In Uttarakhand - उत्तराखंड में अलग-अलग जगह पर ईडी की रेड पड़ी है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक घोटाले को लेकर यह कार्रवाई की जा रही है। घोटाले में शामिल आरोपियों के घरों में ईडी की टीमें मौजूद हैं और कार्रवाई कर रही हैं। आरोपितों ने घोटाले से कमाया पैसा हवाला के जरिए भी लगाया था। प्रदेश के कई जिलों में ईडी की टीम कार्यवाही कर रही है। देहरादून के दशमेश विहार में टीम पहुंची है। बता दें कि आरोपित हाकम सिंह रावत की प्रॉपर्टी दशमेश विहार में है।


पेपर लीक मामले में अब ईडी की कारवाई हुई शुरू UKSSSC पेपर लीक मामले में ईडी की बिजनौर में भी कार्यवाही जारी है। बिजनौर के धामपुर का केंद्रपाल पेपर लीक कांड का मास्टर माइंड था, ED ने केंद्र पाल के घर व बैंकों के खातों की ली तलाशी ली है केंद्रपाल की पत्नी ने ED की निगरानी में बैंक खातों का दिया हवाला केन्द्रपाल फिलहाल देहरादून जेल में बंद है  इसके साथ ही बताया जा रहा है UKSSSC के भर्ती घोटाले के आरोपी चंदन मनराल के रामनगर आवास और स्टोन क्रेशर पर ED की एक टीम पूछताछ के लिए पहुंची है , इस दौरान छापेमारी का पूरा ऑपरेशन गुप्त रखा गया है। 
 

WhatsApp Group Join Now