Uttarakhand News - अग्निकांड मामले में डीएम ने नायब तहसीलदार को किया निलंबित, फायर अधिकारी लाइन हाजिर 
 

 | 

Fire in Tiuni - जिला मुख्यालय देहरादून से 180 किलोमीटर सीमांत त्यूणी गेट बाजार के पास लकड़ी व पत्थर से निर्मित तीन मंजिला भवन में गुरुवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गुरुवार को मकान में लगी भीषण आग की चपेट में आने से कमरे के अंदर खेल रही चार बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई।


देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने त्यूणी अग्निकांड में लापरवाही बरतने और राहत बचाव कार्यों में देरी के आरोप में स्थानीय नायब तहसीलदार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. वही इसी के चलते अग्निशमन के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है.हालांकि अभी इस घटना की उच्च स्तरीय जांच जारी है.


मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता राशि - 
मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। वहीं जिलाधिकारी द्वारा राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित किया तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर किया गया है।