Uttarakhand News - सीएम धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने गोली मारकर की आत्महत्या, इस कारण था परेशान 
 

 | 

Uttarakhand News - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है सीएम आवास के अंदर ही बने बैरिक में कमांडों ने खुद को गोली मारी है। सीएम आवास और राजभवन के बीच में बनी बैरक से  कमांडो का शव बरामद किया है। 

 

जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार साढ़े तीन बजे की है। प्रमोद रावत नाम के गार्ड ने सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत 2016 से सीएम आवास में ड्यूटी पर तैनात थे। प्रमोद पौड़ी जिले के रहने वाले थे। और वह 40वीं बटालियन में पीएसी के सिपाही थे। बताया जा रहा है कि घर में भागवत कथा होने के चलते वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहे थे। छुट्टी न मिलने पर कमांडो ने आत्मघाती कदम उठा लिया है। घटना की सूचना मिलने पर आईजी गढ़वाल करण सिंह नागलियाल, एसएसपी दिलीप सिंह, एसपी सिटी सरिता डोभाल सीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है।